अक्सर जीवन में किसी की बात हमें इस प्रकार छू लेती है के हमारा जीवन हमेशा के लिए ख़ुशहाल और रंगीन बन जाता है।
जब मैं दस साल पहले अमेरिका में फ़्लोरिडा रहने गयी तब मेरा मोबाइल फ़ोन केवल एक सामान्य फ़ोन ही था।
फ़्लोरिडा पहुँचने के बाद, मेरे पति ने मुझे एक ‘ ब्लैक्बेरी ‘ फ़ोन दिलाया।
यह मेरा पहला और उस समय का नवीनतम और सबसे बढ़िया स्मार्ट फ़ोन था! उस समय मेरे मन मैं इतनी हिच किचाहट थी के में उसे केवल एक फ़ोन के रूप में ही इस्तेमाल करती थी। उसके असली और अन्य उपयोगों का लाभ लेने की कोशिश भी नहीं करती थी।
वहाँ जब में पहली बार अपने बालों को कलर करवाने एक मशहूर स्टाइलिस्ट टीना स्मिथ को मिली तो हम दोनो के बीच कुछ मज़ेदार गप शप होने लगी।
हम दोनों के विभिन्न देशों और सभ्यताओं के कारण हमारे पास एक दूसरे को बताने के लिए बहुत सारी बातें थीं।
टीना ने मुझसे हमारे यहाँ के बारे में कुछ पूछा। मैंने उसे कहा के इस जानकारी के लिए मुझे इंटरनेट पे खोज करनी पड़ेगी।
उसने पूछा के में अपने ब्लैक्बेरी पर अभी ही ये खोज क्यूँ नहीं कर लेती।
मैंने अपने फ़ोन के प्रति के संकोच को स्वीकार किया और बताया के में इसे केवल एक साधारण फ़ोन के रूप में ही इस्तेमाल करती हूँ।
तब उसने मुस्कुरा के कहा के चलो आज तुम इस नेक काम की शुरुआत कर लो। उसके उस प्यार भरे तरीक़े से मुझे प्रोत्साहन मिला। में मेरे आलसी और आरामदायक स्वभाव की बेड़ियाँ तोड़ने में सफल हो गयी और मैंने ख़ुद नयी नयी चीज़ें सीखने की शुरुआत कर ली।
जब तक मेरे बालों का कलर टच उप पूरा हुआ, मैं अपने ब्लैक्बेरी को सही तरीक़े से इस्तेमाल करना सिख गयी।
उस दिन से मुझ में नयी नयी चीज़ें ख़ुद ही से सीखने की चाहत और हिम्मत आ गयी। अब ना में किसी पर निर्भर रहती हूँ, ना ही आलस का शिकार होती हूँ। में मानती हूँ के मुझे लम्बा सफ़र तय करना हैं, पर अक्सर में अपने साथियों को प्रोत्साहित करने में सफल हो जाती हूँ।
होली के इस शुभ पर्व पर मुझे ये क़िस्सा इसलिए याद आया क्योंकि में अमेरिका में, टीना के पास अपने हेअर कलर करवाने के लिए पहली बार गयी थी।
हम दोनो विभिन्न रंगों, प्रजाति और देशों से थे, परंतु हमारी विविधताएँ बहुत जल्दी एकरूप हो गयी और हम दोनो की सोच, विचार और अनेकों बातों एक जैसी ही थी।
होली का त्यौहार मुझे बहुत आनंदित करता हैं। जब हम होली के रंगों में ख़ुशिसे रंग जाते हैं, तब हमारे बीच की उम्र, धर्म, जात – पात और रंग की दूरियाँ मीट जाती हैं और हम एक साथ में
मौज़ मस्ती और ख़ुशियाँ मानते हैं।
टीना के प्रोत्साहन से मुझे मेरा आत्मविश्वास मिल गया जिसे मैंने कभी नहीं छोड़ा। उसके भाव के कारण मुझे एक नयी, ख़ूबसूरत और रंगीन दुनिया से परिचय हुआ।
ऐसी दुनिया, जिसके बिना आज में जीने की कल्पना भी नहीं कर सकती हूँ। टीना के कारण मुझे ये आत्मविश्वास मिला और मैंने अपने जीवन में अनेक सुंदर रंग भर लिए हैं।
आप सबको होली की शुभकामनाएँ और में आशा करती हूँ के आप सब अपने और अपने प्रियजनों के जीवन को सच्चे और सुंदर रंगों से हमेशा के लिए सज़ा ले।